Honor 10 Lite लॉन्च, दो रियर कैमरे वाले फोन

Honor 10 Lite लॉन्च, दो रियर कैमरे वाले फोन


कई लीक्स और रिपोर्ट के बाद आखिरकार ऑनर ने अपना नया ऑनर 10 लाइट फोन लॉन्च कर दिया है। हुवावे के मालिकाना हक वाली ऑनर ने ऑनर 10 के इस लाइट वर्ज़न को पेश किया है। डिज़ाइन की बात करें तो Honor 10 Lite देखने में ऑनर 10 की तरह ही लगता है।

ऑनर 10 लाइट के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,370 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,450 रुपये) है। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) में पेश किया गया है। हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, वाइट, ग्रेडियंट ब्लू और ग्रेडियंट रेड कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी।

भारत में उपलब्धता की बात करें तो ऑनर 10 लाइट को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसका हाई-ऐंड वेरियंट ऑनर 10 भी लॉन्च किया गया है। ऑनर 10 लाइट की सबसे अहम खासियत है इसमें मौज़ूद वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन, 3400mAh और दमदार प्रोसेसर।

Honor 10 Lite: स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 10 लाइट में 6.21 इंच फुल एचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में हुवावे का ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर है जो 1.7 गीगहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू है। ऑनर 10 लाइट में 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो अपर्चर एफ/1.8, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।

कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3400mAh बैटरी दी गई है।