IL&FS नीलाम करेगी 36 लग्जरी कारें, बीएमडब्लू से मर्सेडीज तक लिस्ट में शामिल

IL&FS नीलाम करेगी 36 लग्जरी कारें, बीएमडब्लू से मर्सेडीज तक लिस्ट में शामिल

 
नई दिल्ली 

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनैंशल सर्विसेज (IL&FS) ने 36 लग्जरी कारों की नीलामी करने का फैसला किया है। इन कारों में बीएमडब्लू से लेकर ऑडी, मर्सेडीज़ बेंज़ और जगुआर जैसे कई लग्जरी ब्रैंड्स की गाड़ियां शामिल हैं। ये वे गाड़ियां हैं जिनका इस्तेमाल IL&FS ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के शीर्ष प्रबंधकों ने किया। 

गाड़ियों के इस बेड़े की कीमत 9 करोड़ के आसपास है और इनकी नीलामी दिल्ली और मुंबई में होगी। बता दें कि ये कारें उन 72 लग्जरी कारों का हिस्सा है, जिनकी नीलामी की जानी है। पहली 36 कारों के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। नीलाम की जाने वाली गाड़ियों में सबसे महंगी गाड़ी मर्सेडीज़ की दो कारें GLS 350D हैं, जिनका रिजर्व प्राइस 54 लाख और 51 लाख रखा गया है। वहीं इन दोनों कारों की औसतन कीमत 24 लाख से ऊपर है। 

साल 2018 खत्म होने को है और इसी के साथ कार निर्माता कंपनियां दर्शकों को लुभाने के लिए अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट और अन्य ऑफर दे रही हैं। दिसंबर में मारुति से लेकर फोर्ड, टाटा और महिंद्रा जैसी कई नामी कंपनियों की गाड़ियों पर एक से डेढ़ लाख तक की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि साल के अंत में किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है:

महिंद्रा XUV500 को जल्द लॉन्च होने वाली टाटा हैरियर से कड़ी टक्कर मिलेगी। महिंद्रा अपनी इस एसयूवी पर 65 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30 हजार के कैश डिस्काउंट के अलावा 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी इसमें शामिल है।

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 मारूति विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन को कड़ी टक्कर देती है। कंपनी अपनी इस एसयूवी पर काफी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर चला रही है। इस ऑफर में 40 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करने पर 15 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इस पर 4 हजार रुपये का बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

ह्यूंदै अपनी दमदार एसयूवी Tucson पर इस दिसंबर में डेढ़ लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 1 साल के मुफ्त इंश्योरेंस के अलावा 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिल रहा है। साथ ही इस पर 30 हजार रुपय का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। Tucson पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की सबसे खास बात है इसमें दिया जा रहा कॉर्पोरेट डिस्काउंट। टक्सन पर 50 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

टाटा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन पर 52 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1 साल के इंश्योरेंस के साथ 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी शामिल है, जोकि 12 हजार रुपये की छूट पर मिलेगा। इसके अलावा इस गाड़ी पर 5 हजार के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 15 हजार का डिस्काउंट ऑफर भी है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 85 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 55 हजार का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा महिंद्रा की इस एसयूवी पर 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

MPV और SUV की मिक्स इस गाड़ी पर टाटा 93 हजार रुपये की छूट दे रही है। साथ ही एक साल का फ्री इंश्योरेंस 27 हजार रुपये में मिल रहा है। Tata Hexa पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

सबसे महंगी, दमदार और आकर्षक टोयोटा फॉर्च्यूनर पर बहुत ही कम डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है, लेकिन इस बार कंपनी Fortuner पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि इस पर कोई कैश डिस्काउंट या फिर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है, लेकिन अक्सेसरीज़ के रूप में 40 हजार का बेनिफिट दिया जा रहा है।

नवंबर में फोर्ड इकोस्पॉर्ट की सेल में काफी कमी दर्ज की गई थी, बावजूद इसके कंपनी अपनी इस गाड़ी पर 50 हजार रुपये का ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है। लेकिन ये डिस्काउंट हर डीलर के पास अलग-अलग हो। यानी हर डीलर इस गाड़ी पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रहा है।