310 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 10,641 अंक पर लुढ़का निफ्टी

310 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 10,641 अंक पर लुढ़का निफ्टी

मुंबई 
नए सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 310.51 अंक (0.87%) जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी में 83.45 अंक (0.78%) की गिरावट आई। दोनों संवेदी सूचकांक क्रमशः  35,498.44 और 10,640.95 पर बंद हुए। 

 

सोमवार को सेंसेक्स 23 शेयरों में गिरावट जबकि महज 8 शेयरों में मजबूती के साथ बंद हुआ।
इस संवेदी सूचकांक पर टॉप 10 गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस 3.02%, यस बैंक 2.54%, आईटीसी 1.95%, सन फार्मा 1.94%, रिलायंस 1.91%, कोल इंडिया 1.67%, एशियन पेंट 1.26%, एसबीआई 1.22%, मारुति 1.16% जबकि हिंदुस्तीन लीवर 1.10% तक टूट गया। वहीं, निफ्टी अपने 37 शेयरों में गिरावट जबकि महज 13 शेयरों में बढ़त के साथ बंद हुआ। यहां टूटने वाले टॉप 10 शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 3.50%, टीसीएस 2.96%, रिलायंस 2.31%, बजाज फाइनैंशल सर्विसेज 2.31%, यस बैंक 2.28%, कोल इंडिया 2.21%, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.14%, आईटीसी 2.09%, सन फार्मा 1.95% और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 1.87% कमजोर होकर बंद हुए। 

आज के कारोबार में सेंसेक्स पर ओएनजीसी (1.48%), टाटा मोटर्स (1.18%), ऐक्सिस बैंक (0.70%), वेदांता (0.61%), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.60%), एनटीपीसी (0.48%), इंडसइंड बैंक (0.47%) और एचडीएफसी (0.19%) के शेयर ही हरे निशान में बंद हो पाए। निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूत शेयरों में इन्फ्राटेल (3.13%), ओएनजीसी (1.59%), जी एंटरटेनमेंट (1.51%), टाटा मोटर्स (0.90%), ऐक्सिस बैंक (0.84%), टेक महिंद्रा (0.71%), एनटीपीसी (0.62%), यूपीएल (0.45%), वेदांता (0.44%) और इंडसइंड बैंक (0.22%) शामिल रहे। 

इससे पहले शेयर बाजा सुबह सेंसेक्स 22.23 अंक (0.06%) और निफ्टी 14.25 अंक (0.13%) की तेजी के साथ क्रमशः 35,831.18 और 10,738.65 पर खुला