इंडियन काफी हाउस का चैतरफा विरोध,आंदोलन की चेतावनी

इंडियन काफी हाउस का चैतरफा विरोध,आंदोलन की चेतावनी
abdul rahman सारनी। एमपीपीजीसीएल के अपर एवं लोवर रेस्ट हाउस का संचालन इंडियन काफी हाउस को सौंपने का चैतरफा विरोध जारी है। अपर एवं लोवर रेस्ट हाउस मे कई सालो से काम करने वाले मजदूरो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। मजदुरो ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे से मुलाकात कर ज्ञापन दिया हैं। बताया जाता है कि उर्जा मंत्रालय ने पावर प्लांट सारनी कें अपर एवं लोवर रेस्ट हाउस के संचालन का जिम्मा इंडियन काफी हाउस को देने के अलावा सालाना 4 करोड़ देने की बात कही है। इतना ही नही इंडियन काफी हाउस के 50 कर्मचारीयो को आवास सुविधा देने की बात भी कही है। वैसे ही पावर प्लांट घाटे मे चल रहा हैं। ऐसे मे अपर एवं लोवर रेस्ट हाउस का समुचा संचालन इंडियन काफी हाउस को देकर सालाना चार करोड़ की चपत लगाई जा रही है। उर्जा मंत्रालय के निर्णय को लेकर हाई कोर्ट मे याचिका भी दायर की है। याचिकाकर्ता को कोर्ट ने स्टे भी दिया है। परंतु इसके बावजूद भी आगामी 20 जनवरी को अपर एवं लोवर रेस्ट हाउस के संचालन का जिम्मा इंडियन काफी हाउस को सौंपने की तैयारी चल रही हैं। मजदूर संगठनो एवं कांग्रेस कमेटी ने इंडियन काफी हाउस को सौंपने का विरोध करते हुए आंदोलन की बात कही है।