जी राम जी कानून के क्रियान्वयन से बनेगी गांव की समग्र विकास की बेहतर कार्ययोजना: पन्ना प्रभारी मंत्री सिंह

जी राम जी कानून के क्रियान्वयन से बनेगी गांव की समग्र विकास की बेहतर कार्ययोजना: पन्ना प्रभारी मंत्री सिंह

भोपाल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि विकसित भारत जी राम जी बिल गांव की समग्र विकास की बेहतर कार्ययोजना तैयार करने का आधार बनेगा। इसके जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी भारत के निर्माण का स्वप्न भी पूरा होगा। जी राम जी के माध्यम से ग्राम पंचायतें गांव के विकास के लिए कार्य का स्वनिर्धारण कर स्वयं इसका क्रियान्वयन भी करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वावलंबी ग्राम और स्वावलंबी मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में कार्य करना आवश्यक है। प्रभारी मंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए और ग्रामवासियों एवं कृषकों से संवाद कर सरकारी योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विकसित एवं स्वावलंबी भारत के संकल्प का आह्वान किया और जी राम जी कानून के लाभ भी बताए।

प्रभारी मंत्री परमार ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व के मनरेगा योजना को संशोधित कर नवीन रूप में और सशक्त बनाया गया है। यह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मददगार होगा। साथ ही पारदर्शी तरीके से श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान प्राप्त होगा और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी। इसमें 100 दिवस के स्थान पर 125 दिन काम देने का प्रावधान है। इसके अलावा अब स्थायी स्ट्रक्चर निर्माण के कार्य को भी जोड़ा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को इसके लिए बजट पारित करने का अधिकार भी मिलेगा। ग्राम सभा कार्यों की कार्ययोजना भी स्वयं तैयार करेगी।

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशा अनुरूप प्रत्येक गांव को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा यह कानून लाया गया। लोकसभा से पारित होने के उपरांत आगामी एक अप्रैल से इसका क्रियान्वयन आरंभ हो जाएगा। सांसद ने जी राम जी बिल के संबंध में व्याप्त भ्रांति और भ्रम का समाधान करते हुए बताया कि इसके लागू होने के बाद फर्जी मस्टर रोल की प्रवृत्ति से निजात मिलेगी। सात दिवस में हितग्राही के खाते में मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित होगा और आवेदन देने के 15 दिवस में काम न मिलने पर बेराजगारी भत्ता देने का प्रावधान भी है। सांसद ने गरीब कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यों का जिक्र करते हुए कृषक, श्रमिक और महिला वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।

पन्ना विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं व विकास कार्यों का लाभ आम नागरिकों को आसानी से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पन्ना विधानसभा के प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। पन्ना नगर में प्रस्तावित रिंग रोड की सौगात मिलने पर लक्ष्मीपुर को भी इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र में अम्हाई एवं बिल्हा रोड तथा चाचई बांध की सौगात भी प्रदान की गई है। लक्ष्मीपुर में विद्युत सबस्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का चिन्हांकन किया गया है। पन्ना-पहाड़ीखेरा सड़क निर्माण के उपरांत अब मझगवां और चित्रकूट तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है। पहाड़ीखेरा क्षेत्र में सूखे की समस्या से निजात के लिए इसे केन बेतवा लिंक परियोजना के सर्वे में जोड़ा गया है। विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन स्कीम के जरिए प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा। 35 लाख रूपए की लागत से बने सामुदायिक भवन लक्ष्मीपुर का भी विधायक द्वारा उल्लेख किया गया। उन्होंने आगामी दिवस में कृषि महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास के निर्माण तथा विद्यार्थियों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। स्थानीय विधायक ने प्रभारी मंत्री के समक्ष विधि एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय खोलने की भी मांग रखी। इस अवसर पर सरपंच नीलम राय एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष यादव, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, सतानंद गौतम, जपं अध्यक्ष धर्मेन्द पाण्डेय, जपं सदस्य चंदा बाई, धीरू वाजपेयी सहित कलेक्टर ऊषा परमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं जपं सीईओ जयशंकर तिवारी भी उपस्थित रहे।