INDvAUS: विराट एंड कंपनी को सौरव गांगुली ने दिया ये खास मैसेज

INDvAUS: विराट एंड कंपनी को सौरव गांगुली ने दिया ये खास मैसेज

नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है। पहला टेस्ट एडिलेड में भारत ने जीता और दूसरा टेस्ट पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने जीता। इस तरह से सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को नाथन लायन के खिलाफ काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, ऐसे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को कुछ खास टिप्स दिए हैं।

पर्थ में विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल था, लेकिन बावजूद इसके नाथन लायन ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और मैच में आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। गांगुली ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को लायन के खिलाफ आक्रामक होकर खेलते हुए उन्हें विकेट नहीं देने की रणनीति पर काम करना चाहिए। गांगुली ने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं विराट को एक टेक्स्ट मेसेज करूंगा, हालांकि अभी तक मैंने ऐसा किया नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सबकॉन्टिनेंट से बाहर भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनर को इतने विकेट नहीं देने चाहिए। मैं मानता हूं कि नाथन लायन शानदार स्पिनर हैं, लेकिन शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्रीम स्वान भी तो महान थे।'

गांगुली ने कहा, 'लायन की आउटसाइड ऑफस्टंप गेंदों को भारतीय बल्लेबाज काफी डिफेंड कर रहे हैं, मेरा मानना है कि ऐसी गेंदों पर अटैक करना चाहिए और स्कोर 300-350 तक पहुंचाना चाहिए।' गांगुली भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भी बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि 2014 में दौरे के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। 
उन्होंने कहा, 'भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं है। वो वहां पहले भी जा चुके हैं, कायदे से उनका खेल यहां निखरना चाहिए था। लेकिन हमने पर्थ में जो कुछ देखा उसे देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर किसी ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, जो टीम के लिए अच्छी बात नहीं है।'