IPL 2020 KKR vs DC: बुमराह और बोल्ट को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड को किया वरुण
इंडियन प्रीमियर लीग( Indian Premier League)के 13वें सीजन (IPL 2020) के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स( KKR, केकेआर) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को 59 रनों से हराया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए, टीम की तरफ से नितीश राणा (81) और सुनील नरेन (64) ने बढ़िया पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। केकेआर की इस जीत के हीरो रहे टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वरुण ने इस प्रदर्शन के दम पर एक खास मामले में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए, वरुण का यह स्पेल आईपीएल 2020 में अबतक का किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंका गया सबसे बेस्ट स्पेल भी है। वरुण ने इस मामले में मुंबई के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। वरुण आईपीएल के 13वें सीजन के पहले ऐसे गेंदबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में पांच विकेट लिए हैं।
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने अंजिक्य रहाणे (0) और शिखर धवन (6) के विकेट काफी जल्दी गंवा दिए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (47) और ऋषभ पंत (27) ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की, इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा और पंत का विकेट अपने नाम किया। इसके बाद वरुण ने दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया, जिसके चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी। केकेआर की यह इस सीजन की छठी जीत है, जबकि दिल्ली को 11वें मैच में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

bhavtarini.com@gmail.com

