IPL: स्टंप्स का रेकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर धोनी, की रॉबिन उथप्पा की बराबरी

पुणे
दुनिया के सबसे चुस्त और फुर्तीले विकेटकीपर्स में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच में मुरुगन अश्विन को स्टंप आउट कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब यह रेकॉर्ड संयुक्त रूप से उनके और रॉबिन उथप्पा के नाम है। दोनों ने आईपीएल में अब तक 32-32 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है। चूंकि उथप्पा इस सीजन विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं, लिहाजा धोनी जल्द ही यह रेकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    हाल में धोनी की तारीफ करते हुए माइक हसी ने कहा था कि स्टंपिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ आईपीएल-11 के मुकाबले में चेन्नै की छह विकेट से जीत के बाद हसी ने कहा था, ‘स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान स्टंपिंग करने के मामले में धोनी दुनिया के सबसे कुशल विकेटकीपर है। वह अविश्वसनीय रूप से तेज हैं।’

हसी ने कहा था, ‘धोनी टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह शानदार विकेटकीपर है, बल्लेबाजी में भी शानदार फॉर्म में है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने उन्हें ऐसी शानदार फॉर्म में नहीं देखा है।' बता दें कि इस आईपीएल में धोनी का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।

धोनी उस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं जैसे के लिए उन्हें जाना जाता था। आईपीएल में रनों के मामले में वह टॉप 5 में बने हुए हैं। अबतक सीएसके के कुल 10 मुकाबलों में वह 360 रन बना चुके हैं।