बैंकों ने बंद किए लाखों ग्राहकों के खाते, आपका खाता भी तो इस लिस्ट में नहीं...!
नई दिल्ली। अगर आपका भी देश के सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) समेत कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों में खाता है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। बैंक ने लाखों चालू खातों को बंद कर दिया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि सिर्फ स्टेट बैंक ने करीब 60,000 ग्राहकों के अकाउंट बंद कर दिए हैं।
दरअसल, बैंक ने इन खातों को रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के निर्देश पर बंद किया है। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, करंट अकाउंट बंद हो जाने से कई छोटे कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर ग्राहक ने किसी दूसरे बैंक से लोन लिया है तो बैंक इन ग्राहकों के चालू खाता नहीं खोल सकते हैं।
क्यों बंद किए खाते?
RBI के इस नियम का उद्देश्य कैश फ्लो पर नजर रखना और फंड्स की हेराफेरी पर लगाम लगाना है। RBI ने बताया कि नई गाइडलाइन के मुताबिक, लोन लेने वाले कई बैंकों में चालू खाते खुलवाकर फंड्स की हेराफेरी कर रहे थे, जिससे बैंक ने इन सभी ग्राहकों के खाते को बंद करने का आदेश दिया है।
मेल भेजकर ग्राहकों को दी जानकारी
बैंक ने ग्राहकों को ईमेल और मैसेज भेजकर इस बारे में जानकारी दे दी है। SBI ने अपने ग्राहकों को भेजे गए लैटर में कहा है कि RBI की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत आपके चालू खाते को बंद किया जा रहा है। आप हमारी ब्रांच में कैश, क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा ले सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि 30 दिन के भीतर अपना करेंट अकाउंट बंद करने की व्यवस्था करें।
एसबीआई ने बंद किए 60,000 से भी ज्यादा खाते
एसबीआई ने करीब 60,000 से भी ज्यादा खातों को बंद किया है। पिछले साल बनाए गए नियम के मुताबिक, लोन लेने वाले का केवल उसी बैंक में चालू खाता हो सकता है, जिसमें उसकी कुल उधारी का कम से कम 10 फीसदी हिस्सा हो।