Jawa, Jawa 42 का जलवा, सितंबर तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली
Jawa Motorcycles की हाल ही में लॉन्च हुई Jawa और Jawa 42 को लेकर बाइक लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोमवार को Classic Legends ने बताया कि सितंबर 2019 तक के लिए बाइक्स की बिक्री यानी बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने बुकिंग के नंबर्स की जानकारी नहीं दी।
क्लासिक लेजंड्स ने बताया कि जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च 2019 में शुरू होगी। इससे पहले 15 फरवरी 2019 तक इसकी सभी 105 डीलरशिप चालू हो जाएंगी। अधिक बुकिंग को देखते हुए कंपनी 25 दिसंबर 2018 की मध्यरात्रि से ऑनलाइन बुकिंग बंद कर रही है। हालांकि, डीलरशिप पर बुकिंग चालू रहेगी।
जावा बाइक्स की जबरदस्त डिमांड पर क्लासिक लेजंड्स के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने कहा, 'इस तरह की जबरदस्त डिमांड के साथ यह मेरा कर्तव्य है कि ग्राहकों को सूचित करें कि वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर नई बाइक्स सितंबर 2019 तक बिक चुकी हैं। प्रामाणिकता और ईमानदारी ब्रैंड की पहचान रही है। इतने बड़े बुकिंग ऑर्डर के साथ जावा का मानना है कि कन्फर्म बुकिंग वालों के लिए वेटिंग पीरियड की घोषणा करना ही उचित है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए वर्तमान वेटिंग पीरियड सितंबर 2019 तक बढ़ गई है। बुकिंग नंबर के आधार पर डिलिवरी मार्च 2019 से शुरू होगी।'
इंजन
जावा और जावा 42 में 293 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS-VI मानक के अनुकूल है।
कीमत
जावा और जावा 42 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत क्रमश: 1.64 लाख और 1.55 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल चैनल एबीएस वाली जावा 42 की कीमत 1.63 लाख रुपये और जावा की कीमत 1.72 लाख रुपये है।