Koo, Facebook-Google ने सौंपी कंप्लायंस रिपोर्ट

नई दिल्ली
नये आईटी नियमों के तहत गूगल , फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट स्वत: हटाने पर अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश की है. IT मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों की तारीफ की और इसे पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम बताया.
हर महीने पब्लिश करनी है कंप्लायंस रिपोर्ट
नये आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी. जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का उल्लेख हो. प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नये आईटी नियमों का पालन करते देखना सुखद है. उनके द्वारा नये आईटी नियमों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को स्वत: हटाने पर पहली कंप्लायंस रिपोर्ट का प्रकाशन पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम है.’
Twitter पर बढ़ेगा दबाव
उक्त तीनों प्लेटफॉर्म द्वारा कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करने से ट्विटर (Twitter) पर दबाव बढ़ सकता है, जिसका नये नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ गतिरोध बना हुआ है. सरकार ने देश के नये आईटी नियमों (Nedw IT Rules) का कंप्लायंस नहीं करने पर और इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करने पर ट्विटर से नाराजगी जताई थी.
Facebook ने की ये कार्रवाई
फेसबुक ने शुक्रवार को अपनी पहली मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में कहा कि उसने देश में 15 मई से 15 जून के बीच उल्लंघन की 10 श्रेणियों में तीन करोड़ से अधिक कंटेंट पर कार्रवाई की. जिस कंटेंट पर कार्रवाई (एक्शन्ड कन्टेट) की गई, उनमें स्पैम, violent content, pornographic and sexual content और घृणा फैलाने वाले कमेंट शामिल हैं. इनके अलावा उत्पीड़न और धमकाने, आत्महत्या और खुद को आहत करने, खतरनाक संस्थान और लोग, आतंकवादी दुष्प्रचार जैसी पोस्ट भी हटाई गई हैं.
Instagram ने हटाईं इतनी पोस्ट
इंस्टाग्राम ने इसी दौरान 9 श्रेणियों में करीब 20 लाख पोस्ट, तस्वीर, वीडियो और कमेंट आदि पर कार्रवाई की. गूगल ने बताया कि उसे और यूट्यूब (YouTube) को इस साल अप्रैल में भारत के यूजर्स से 27,762 शिकायतें स्थानीय कानूनों या निजी अधिकारों के कथित हनन की मिली थीं और उन्होंने परिणामस्वरूप 59,350 पोस्ट, फोटो, वीडियो और कमेंट आदि को हटाया.
भारतीय सोशल मीडिया कंपनी Koo ने भी कार्रवाई
भारतीय सोशल मीडिया कंपनी कू (Koo) ने भी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दी है. कू के अनुसार उसने 54,235 ऐसे कंटेंट पर कार्रवाई की है. नये आईटी नियमों के अनुसार ऐसे प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए इन कंपनियों को एक मुख्य अनुपालन अधिकारी, एक नोडल अधिकारी और एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करना होगा और ये सभी भारत के निवासी होने चाहिए. फेसबुक ने हाल ही में स्पूर्ति प्रिया को भारत में अपना शिकायत अधिकारी बनाया है.