भोपाल, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर प्रदेश के सारे किसानों के सभी प्रकार के ऋण जिनकी सीमा 2 लाख रूपए तय की होगी माफ कर दिए जायेंगे।
[caption id="attachment_165154" align="alignnone" width="300"]

gopal bhargav[/caption]
किसानों पर जो सहकारी, ग्रामीण तथा राष्ट्रीयकृत बैंको का जो ऋण है उसकी जानकारी इन बैंकों में पहले से उपलब्ध है। फिर अब प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके नीले-लाल-पीले फार्म किस कारण किसानों से भरवाए जा रहे है। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 तक किसानों को ठगने की यह दूसरी चाल है, जिसका भारतीय जनता पार्टी पूरजोर विरोध करेगी और किसान सभा आयोजित करके इसका भंडाफोड करेगी। वैसे भी 50 हजार करोड़ की किसान ऋण माफी के विरूद्ध अनुपूरक बजट में 5 हजार करोड़ का प्रावधान करना एक मजाक है।
पिछले सप्ताह विधानसभा में पारित हुए अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार की पोल खुल गयी है।