भीम एप्प से हर माह कमा सकते हैं 750 रुपए, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली
मोदी सरकार कैशलेस लेन-देन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। आम आदमी को कई मोर्चे पर फायदा दे रही है, अब सरकार उन लोगों के फायदा दे रही है जो भीम एप्प यूज करते हैं।
1 रुपए में मिलेंगे 51 रुपए
भीम एप्प से आपको हर महीने 750 रुपए तक कमाने का मौका मिल रहा है इसके लिए आपके पैसों का लेन-देन करना होगा। अगर आपने अभी तक भीम एप्प का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है तो आपके लिए खास ऑफर है। भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद अगर आप पहला लेन देन कम से कम एक रुपए का भी करते हैं, तो आपको इसके बदले 51 रुपए मिलेंगे।
यहां मिलेंगे 25 रुपए
नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक जब भी आप एक यूनीक ट्रांजैक्शन करेंगे जैसे कि एक बार आपने यूपीआई आईडी से, दूसरी बार मोबाइल नंबर से और तीसरी बार अकाउंट नंबर से पैसे भेजे, तो आपको 25 रुपए मिलेंगे। हालांकि न्यूनतम राशि 100 रुपए होनी चाहिए। इसके तहत आप हर महीने 500 रुपए तक कमा सकते हैं।
यहां भी फायदा
अगर आप कम से कम 10 रुपए भी अपने भीम एप्प से ट्रांसफर करते हैं या फिर कुछ खरीदते हैं, तो भी आपको कैशबैक मिलेगा। हर महीने अगर आप 25 से ज्यादा लेकिन 50 लेन-देन करते हैं, तो आपको 100 रुपए मिलेंगे। अगर आप 50 से ज्यादा लेकिन 200 से कम लेन-देन करते हैं, तो आपको सरकार की तरफ से 100 रुपए मिलेंगे। वहीं, 100 से ज्यादा लेन- देन करते हैं, तो इसके लिए आपको 250 रुपए तक दिए जाएंगे।
भीम एप्प से लेन-देन पर मिलने वाला यह फायदा आपको कैशबैक के तौर पर मिलेगा। यही नहीं, एक महीने में अधिकमत 750 रुपए का कैशबैक हासिल किया जा सकता है। सिर्फ आपके लिए नहीं, बल्कि भीम एप्प के जरिए भुगतान स्वीकार करने वाले कारोबारियों के लिए भी कैशबैक का ऑफर है। कारोबारियों और दुकानदारों को हर महीने 1000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।