भगौरिया हाटों में जमकर बिक रहीं माजम-गुजरी, होटलों पर हो रहीं तैयार

भगौरिया हाटों में जमकर बिक रहीं माजम-गुजरी, होटलों पर हो रहीं तैयार
noman khan झाबुआ। आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में भगौरिया हाटों की शुरूआत 3 मार्च से हो गई है। भगौरिया हाटों में ग्रामीणजन झूले-चकरी, पान-कुल्फी ठंडाई आदि का आनंद लेने के साथ अपनी प्रिय मिठाई माजम और गुजरी भी जमकर खरीदी करते है, जिनकी दुकाने भगोरिया हाटों में विषेष रूप से लग रहीं है। जिला मुख्यालय झाबुआ का भगौरिया हाट आगामी 8 मार्च को लगेगा, जिसको लेकर व्यापारियों, विषेषकर होटल व्यवसाईयों द्वारा अपनी दुकानों पर माजम-गुजरी तैयार की जा रहंी है। माजम-गुजरी के भावों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोई विषेष वृद्धि नहीं हुई है। पिछले कई वर्षों से माजम-गुजरी थोक में व्यापारियों को बेचने वाले प्रदीप चैरसिया ने बताया कि वे माजम अपनी होटल पर ही बनाते है। माजम थोक के भाव में व्यापारियों को 50 रू. किलो के हिसाब से और गुजरी तैयार रेडिमेड बाहर से बुलवाकर 60 रू. किलो के हिसाब से बेच रहे है। ठेलगाड़ी लगाकर बेचा जाता है जिलेभर के व्यापारी उनकी दुकान पर भगोरिया हाटों के दौरान इनकी खरीदी करने के लिए आते है, बाद 10 रू.किलो अधिक भाव से उनके द्वारा भगोरिया हाटों में इसे ठेलगाड़ी लगाकर बेचा जाता है। उनके इस कार्य में सहयोग उनके पुत्र अनुराग चैरसिया द्वारा किया जा रहा है।