स्ट्रॉग रुम का कैमरा बंद होने की कलेक्टर से शिकायत

भिंड
मध्यप्रदेश के भिंड में स्ट्रॉग रूम का कैमरा बंद होने मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजू एस से शिकायत की है। गोहद के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रणवीर सिंह कल भिण्ड के उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 1 में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम चेक करने पहुंचे थे। उन्होंने देखा की स्ट्रॉग रूम में लगा कैमरा बार-बार बंद हो जा रहा है। इस मामले में उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एडीएम) एच बी शर्मा को भेजकर कैमरे चेक करवाने की बात कही है। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सागर जिले का मामला सामने आने के बाद कल भिण्ड जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों को खुद फोन कर स्ट्रॉन्ग रूम और ईवीएम पर नजर रखने की बात कही है। भिण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे का कहना है उनके पास भी सिंधिया का फोन आया था। उनसे कहा गया है कि गडबडी की आशंका के चलते स्ट्रान्ग रूम पर पूरी नजर रखें। गोहद से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक रणवीर सिंह, मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ने कहा उनके पास पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया का फोन आया है। दोपहर में सिंधिया ने इस संबंध में ट््वीट भी किया है।