MP budget 2019-20 : कमलनाथ सरकार आज पेश करेगी बजट, जनता को क्या है उम्मीद

MP budget 2019-20 : कमलनाथ सरकार आज पेश करेगी बजट, जनता को क्या है उम्मीद

भोपाल
मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आयी कांग्रेस की सरकार आज बजट लेकर आ रही है. वित्तमंत्री तरुण भनोत सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे. केंद्र सरकार के बजट के बाद अब प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है.15 साल बाद प्रदेश में सरकार बदली है, इसलिए बजट से लोगों को इस बार बहुत ज़्यादा उम्मीद है कि सरकार सबके लिए राहत लेकर आएगी.

बजट कुछ ऐसा हो...
महिलाएं चाहती हैं कि रेस्टोरेंट और पार्लर सस्ता हो. सरकार पेट्रोल की कीमतों को घटाए. ज्वेलरी और कपड़े भी सस्ते हों.रोज़मर्रा के किचन स्टफ को सस्ता किया जाए.महिला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठाए. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर और सस्ती सुविधाए देने के लिए नीति बनायी जाए.

युवा वर्ग
नौकरियों के लिए अधिक अवसर लाने की उम्मीद लगाए बैठा है ताकि स्टूडेंट्स को पलायन ना करना पड़े.शिक्षा के स्तर में सुधार कर उसे सस्ता किया जाए.हर क्षेत्र में बेरोज़गार स्टूडेंट्स के लिए कंसेशन की नीति लागू करे. इंफ्रास्ट्रक्चर को सरकार बेहतर करे. युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरुक है. उसका कहना है सरकार को पर्यावरण संरक्षण के लिए बजट रखना चाहिए.

व्यापारी वर्ग
व्यापारी तो व्यापार में राहत की उम्मीद लगाए बैठा है. सरकार जीएसटी में राहत दे, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कम हो, वन विंडो सिस्टम बनाया जाए.सर्विस और वैट टैक्स के नाम का बोझ कम हो.

बुज़ुर्गों की उम्मीद
बुज़ुर्ग और पेंशनर्स चाहते हैं कि सरकार स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करे. ज़रूरी दवाइयां सस्ती हों. लाचार वृद्धों को पालन पोषण पर सरकार फोकस करे.मेडिकल फैसिलिटी देने के लिए योजना बनाए औऱ फिर उसकी कड़ी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करे. साथ ही पेंशन को बढ़ाए और समय पर दिलवाए.बुज़ुर्गों को हर फील्ड में स्पेशल रिबेट दिया जाए.