1 मार्च से 10वीं और 2 से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू
भोपाल
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड परीक्षा एक व बारहवीं की दो मार्च से शुरू होगी। मंडल ने बुधवार को समय सारणी 2019 घोषित कर दी है। माशिमं की दोनों परीक्षा में 19 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हंै। दसवीं की परीक्षा 1 मार्च को तृतीय भाषा के पेपर से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त होगी। जबकि बारहवीं की परीक्षा दो मार्च को विशिष्ट भाषा हिंदी के पेपर के साथ शुरू होकर दो अप्रैल को इनफारमेटिव प्रैक्टिस के पेपर के साथ संपन्न होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। सुबह साढ़े 8 के बाद किसी भी विद्यार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्राध्यक्ष की अनुमति से 8.45 तक प्रवेश हो सकते है। इसके बाद केंद्राध्यक्ष भी प्रवेश नहीं दे सकते हैं।