MP की सीधी सीट पर पीछे चल रहे हैं अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल

MP की सीधी सीट पर पीछे चल रहे हैं अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल

सीधी सीट से प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह पीछे चल रहे हैं. बीजेपी की सिटिंग सांसद रीति पाठक अभी तक के रुझानों में उन्हें हराती दिख रही हैं. नवे चरण की गिनती में भाजपा की रीति पाठक कांग्रेस के अजय सिंह से 57275 वोट से  आगे चल रही हैं.

कांग्रेस ने अजय सिंह को सीधी से उतार कर बड़ा चैलेंज किया था. जबकि हाल ही में 2018 के विधानसभा चुनाव में अजय सिंह अपने परंपरागत विधानसभा क्षेत्र चुरहट से हारे थे. चुरहट सीधी ज़िले की नगर पंचायत है. अजय सिंह के पिता स्व अर्जुन सिंह इस सीट का प्रतिनिधित्व करते थे.


अजय सिंह का पैतृक इलाका होने के कारण कांग्रेस ने उन्हें उतार कर चांस लिया था. इसके पीछे गुणा-भाग ये था कि अजय सिंह को पैतृक विरासत का फायदा मिलेगा. साथ ही उनका लंबा राजनीतिक अनुभव उन्हें मदद करेगा. एक आंकलन ये भी था कि बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक को दोबारा टिकट देने का पार्टी में भारी विरोध हो रहा था. इसलिए कांग्रेस को ये उम्मीद थी कि बीजेपी के अंतकर्लह का फायदा मिल सकता है.


अजय सिंह के ट्रेल करने की एक वजह ये भी है कि उनके लोकप्रियता के ग्राफ में गिरावट थी. विधानसभा चुनाव हारने के बाद ये ज़ाहिर भी हो गया था. सीधी लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, इसमें से सिर्फ 1 सीट पर कांग्रेस जीती थी बाकी पर बीजेपी का कब्ज़ा है. विंध्य में कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के बाद ताजा रुझान बता रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की स्थिति सुधर नहीं पायी.