NZ vs SL: ट्रेंट बोल्ट का कमाल, सिर्फ 15 गेंदों में 4 रन देकर झटके 6 विकेट
नई दिल्ली
न्यू जीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब श्री लंका के 6 विकेट सिर्फ 15 गेंदों में समेट दिए। वह भी सिर्फ 4 रन खर्च किए। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्री लंकाई टीम का पहली पारी में स्कोर 4 विकेट पर 94 रन था, लेकिन बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद पूरी टीम सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई। इससे पहले न्यू जीलैंड ने पारी में 178 रन बनाए थे।
ट्रेंट बोल्ट ने 15 ओवर में 30 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 8 मेडन ओवर किए। यह उनका टेस्ट में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। उनके आखिरी छह विकेटों में रोशन सिल्वा (21), निरोशन डिकवेला (4), दिलरुवान परेरा (0), सुरंगा लकमल (0), दुशमंथा चमीरा (0) और लाहिरु कुमार (0) शामिल हैं। इस दौरान वह एक बार हैटट्रिक भी चूके। आखिरी के 4 बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए।
श्री लंका के लिए इस पारी में सबसे अधिक एंजिलो मैथ्यूज ने नाबाद 33 रन बनाए। उनके अलावा कुसल मेंडिस (15) और रोशन सिल्वा (21) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
टेस्ट इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा
यही नहीं, यह चौथा मौका है, जब पुछल्ले बल्लेबाज (8, 9, 10 और 11वें नंबर का बल्लेबाज) बिना खाता खोले आउट हुए। टेस्ट में पहली बार ऐसा 1994 में हुआ था। यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी पर खेला गया था।