PM मोदी के दौरे को लेकर अमेठी में हलचल, कमिश्नर व DIG ने खुद की तैयारियों की समीक्षा

PM मोदी के दौरे को लेकर अमेठी में हलचल, कमिश्नर व DIG ने खुद की तैयारियों की समीक्षा

 
अमेठी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में दस्तक देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनका यह दौरा स्थगित हो गया। अब वह 3 मार्च को यहां आएंगे। वहीं उनके दौरे से पहले अमेठी में हलचल देखने को मिल रही है।

दरअसल, सोमवार को फैजाबाद मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्रा व डीआईजी डॉ. संजीव गुप्ता ने यहां पहुंचकर पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खुद कार्यक्रम व रैली स्थल पर जाकर तैयारियों को देखा। दोनों अधिकारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन को पीएम के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या न होने की बात कही।

साथ ही रैली स्थल पर बीजेपी की ओर से 2 लाख से अधिक भीड़ आने की बात को उन्होंने गंभीरता लिया। उन्होंने भीड़ के बैठने व उनके वाहनों के खड़े होने के लिए पहले से ही सभी तैयारियां व रुट वार वाहनों के लिए स्थान तय करने की बात कही।