सीएम आगमन की तैयारियां जोरों पर, पोरसा मण्डी में होगी जिले के पहली सभा

सीएम आगमन से पूर्व मंच पर होगा अभा कवि सम्मेलन

awdhesh dandotia मुरैना। २९ जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। जिले की पोरसा तहसील स्थित कृषि उपज मंडी प्रांंगण में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुरैना जिले की पहली सभा २९ जुलाई की दोपहर २ बजे आयोजित की जायेगी। जिसमें दिमनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रताप सिंह तोमर हजारों समर्थकों के साथ मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। सीएम आगमन से पूर्व पोरसा कृषि उपज मंडी स्थित सीएम सभा स्थल पर देश के जाने-पहचाने कवियों द्वारा अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। Preparations for CM arrival will be done, Porosa Mandi will be the first meeting of the districtजन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन का लाभ पहुंचाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जनता का आशीर्वाद लेने के लिये रथ पर सवार होकर सपरिवार नगर-नगर, गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में २९ जुलाई रविवार को दोपहर २ बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रथ जन-जन से आशीर्वाद लेने के लिये मुरैना की सीमा में प्रवेश करेगा और प्रवेश के साथ उनकी जिले में पहली सभा पोरसा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित की जायेगी। जिसमें समाजसेवा व जनहित में सदैव तत्पर रहने वाले प्रताप सिंह तोमर अपने लगभग ५0 हजार समर्थकों के साथ पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत करेंगे। उल्लेखनीय है कि समाजसेवा के माध्यम से प्रताप सिंह तोमर पिछले कई वर्षो से दिमनी विधानसभा क्षेत्र में जन-जन की सेवा करते आ रहे हैं। क्षेत्र की जनता चाहती है कि वे दिमनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे जिससे संपूर्ण का चहुमुखी विकास हो सके। उनकी सेवा भावना को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपनी ओर से अपना प्रतिनिधि माना है। जनता के विशेष अनुरोध पर ही प्रताप सिंह तोमर दिमनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ पोरसा मण्डी स्थित सीएम सभा स्थल पर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपने हजारों समर्थकों के साथ मिलकर भव्य स्वागत करेंगे। श्री तोमर ने यह भी बताया कि उनके द्वारा अम्बाह से पूर्व थरा गांव में भी सीएम के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रहीं हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि थरा में भी १0 हजार से अधिक तोमर समर्थक सीएम का भव्य स्वागत करेंगे। इसके अलावा रानपुर चौराहे पर भी प्रताप सिंह तोमर के लगभग २0 हजार समर्थक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जौरदार स्वागत करेंगे। वहीं सीएम आगमन से पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने वाली जनता के लिये प्रताप सिंह तोमर के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें देश के जाने-माने कवि काव्य पाठ के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचायेंगे। कवि सम्मेलन का यह कार्यक्रम दोपहर १२ बजे से पोरसा कृषि उपज मण्डी स्थित सीएम सभा स्थल पर ही आयोजित किया जा रहा है।