UP में बेखौफ बदमाश: लूट के बाद कमरे में बंधक बनाकर बुजुर्ग से रेप

नोएडा
यूपी के नोएडा में बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिला है। यहां शहर के दनकौर थाना क्षेत्र शुक्रवार शाम बदमाशों ने सास-बहू को बंधक बनाकर घर में पहले लूटपाट की और फिर सास के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। 

पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि गांव पतला खेड़ा निवासी सास-बहू अपने घर के बाहर खड़ी थीं। तभी बाइक सवार 2 बदमाश वहां आए और महिलाओं से कहा कि गोली चलने वाली है, तुरंत घर में घुस जाओ। इससे घबराई महिलाएं जब घर के अंदर घुस रही थीं तो बदमाश भी उनके साथ भीतर घुस गए। 

उन्होंने हथियार के बल पर घर से कीमती सामान लूट लिया। अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने सास को एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने दनकौर थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।