इंतजार खत्म, 25 जुलाई से बंटेगा रमन मोबाइल, शुरूआत होगी धमतरी से

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्काई योजना के तहत मुफ्त स्मार्ट फोन वितरण की योजना 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तय समय पर ही वितरण शुरू कर दिया जाए। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। Raman Mobile will start from July 25इससे पहले सरकार मुफ्त स्मार्ट फोन वितरण का ज्यादातर काम खत्म कर देना चाहती है। हालांकि अभी जितने फोन बांटे जाने हैं उनके हिसाब से मोबाइल टॉवरों की स्थापना नहीं हो पाई है। आदिवासी जिलों में मोबाइल टॉवर खड़ा करने के लिए वन भूमि के डायवर्सन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कई जगह केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति मिली है और कुछ जगहों पर अभी अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। चिप्स के अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल अगले महीने से आने लगेंगे। 25 जुलाई को धमतरी जिले के दर्री गांव से इसका वितरण शुरू होगा। दर्री में पहला ट्रायल रन किया जाएगा। इस गांव में तीन सौ हितग्राही हैं। प्रदेश के दूसरे गांवों में भी हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लोगों से फार्म भराए जा चुके हैं और अब स्क्रूटनी की जा रही है। मोबाइल वितरण ग्रामीण इलाकों की बीपीएल महिलाओं, कालेज के विद्यार्थियों को किया जाना है। पहले चरण में करीब 39 लाख फोन का वितरण एक साथ अभियान चलाकर किया जाएगा। 55 लाख में से ज्यादातर फोन विधानसभा चुनाव के पहले बांट दिए जाएंगे। करीब साढ़े चार लाख फोन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच यानी नवंबर 2019 से मई 2019 के बीच बांटे जाएंगे। वितरण के लिए गांवों में अधिकारियों का दल जाएगा। हर गांव में काउंटर बनाकर वितरण किया जाएगा। मोबाइल देने के साथ ही हितग्राहियों को सिम डालना, एप डाउनलोड करना आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में स्मार्ट फोन वितरण का ठेका रिलायंस जियो को मिला है। कंपनी प्रदेश में करीब ढाई हजार टॉवर भी खड़ा करेगी।