khemraj morya
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला को पंजाब ले जाकर आरोपी ने बलात्कार किया और इस काम में उसके दो अन्य साथियों ने भी सहयोग किया। पंजाब से जब युवती वापिस अपने गांव लोटी तो समाज के लोगों ने पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो महिला ने पिछोर थाने जाकर आरोपी अरविंद जाटव निवासी सरांय और उसके साथी हरदास जाटव और जयहिंद जाटव के विरूद्ध बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 साल की विवाहित महिला को आरोपी अरविंद जाटव बहला फुसलाकर पंजाब ले गया। जहां उसने अपने दो साथियों हरदाज जाटव और जयहिंद जाटव की मदद से अलग-अलग जगह महिला को रखकर उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार के आरोपी फरार बताए जाते हैं।
छेड़छाड़ के आरोपी ने बदनामी के डर से आत्महत्या की
एक दिन पहले ही बामौरकलां थाने में विवाहित महिला ने दर्ज कराया था मामला
शिवपुरी। बामौरकलां थाने में विवाहित महिला द्वारा बलात्कार प्रयास का मामला दर्ज कराने वाले एक आरोपी सियाराम जाटव ने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। आरोपी ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत नाजूक हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जब अशोकनगर अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने महिला पर आरोप लगाया कि उसने मृतक सियाराम को गलत फंसाया था और यह भी आरोप लगाया कि उसी ने सियाराम की हत्या की है। इस मामले का एक आरोपी राकेश जाटव मौके से ही पकड़ लिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शक्तिखेड़ा निवासी 20 वर्षीय विवहित महिला रामवती आदिवासी (बदला हुआ नाम) 13 जनवरी रविवार को रात्रि 10 बजे जब अपने पिता के घर पर थी। उसी समय आरोप है कि ग्राम गणहसर्रा निवासी दो आरोपी राकेश जाटव और सियाराम जाटव उसके घर में घुस आए और दोनों ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन महिला ने हिम्मत दिखार्ई और एक ओर जहां आरोपियों से प्रतिरोध किया। वहीं जोर-जोर से चीखना और चिल्लाना भी शुरू कर दिया। जिसकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए और उन्होंने मौके से ही राकेश जाटव को पकड़ लिया। जबकि सियाराम जाटव भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में महिला की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों राकेश जाटव और मृतक सियाराम जाटव के विरूद्ध भादवि की धारा 456, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी सियाराम मौके से भाग अवश्य आया था लेकिन बदनामी के डर से उसने जहर गटक कर जान दे दी।
परिजनों ने हंगामा कर किया चक्काजाम
सियाराम की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो उठे और वह शव साथ में लेकर आए तथा वह बामौरकलां थाने जा पहुंचे और उन्होंने शव रास्ते पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर जब एसडीओपी और तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने परिजनों तथा ग्रामीणों से बात चीत की तो उन्होंने कहा कि महिला ने जान बूझकर सियाराम को फंसाया है और षडय़ंत्रपूर्वक उसकी हत्या कराई है। इसके लिए महिला के विरूद्ध केश दर्ज किया जाए। पुलिस ने किसी तरह से परिजनों तथा ग्रामीणों को समझाया तथा उन्हें शंात किया एवं पंचनामा बनाया। तत्पश्चात ग्रामीण गांव रवाना हो गए। स्थिति गंभीर देखकर पुलिस ने चार थानों की पुलिस को बामौरकलां बुला लिया था।
मासूम बच्ची से बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी ने की थी उसकी हत्या
पुलिस ने 6 माह में किया मामले का खुलासा, आरोपी परवेज खान गिरफ्तार
शिवपुरी। 6 माह पूर्व जिस 7 वर्ष की मासूम बालिका की दुर्घटना में मौत बताई जा रही थी। पुलिस ने अब उस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बच्ची की मौत को आत्म हत्या का रूप देने वाले आरोपी परवेज खान पुत्र जीशान अहमद निवासी पीएचक्यू लाईन शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद आरेापी शिवपुरी में अपना मकान बेचकर अशोक नगर रहने लगा था। बताया जाता है कि आरोपी परवेज मासूम बालिका का चचेरा भाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून 2018 को जिला अस्पताल में 7 साल की मासूम बालिका को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लाए। यह बताया गया कि दुर्घटना में वह घायल हो गई है। इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। घटना स्थल का मुआयना किया। पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्ची के साथ किसी ने बलात्कार का प्रयास किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिका के पिता को भी अपनी बच्ची की मौत संदिग्ध लगी। मृतिका के पिता को आरोपी परवेज ने बताया था कि दुर्घटना में वह घायल हो गई है। लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जिस जगह की घटना बताई गई थी। वहां पुलिस ने मकान मालिक फरीद से पूछा कि क्या 23 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे कोई दुर्घटना आपके मकान के सामने हुई थी। क्योंकि आरोपी ने यह बताया था। इस पर फरीद ने बताया कि वह दिनभर घर के बाहर बैठे रहते हैं और 23 जून को पूरे दिन कोई दुर्घटना नहीं हुई। पुलिस को यहीं से संदेह हो गया। पुलिस का संदेह तब और गहरा गया जब उन्हें पता चला कि परवेज खान अपना मकान बेचकर अशोक नगर चला गया है और वहीं रहने लगा है। इस पर पुलिस ने अशोक नगर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया तथा उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की। लेकिन बच्ची ने इसका विरोध किया और धमकी दी कि वह यह बात अपनी मां को बताएगी। इससे घबराकर आरोपी ने बच्ची के सिर को दीवार में दे मारा तथा उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
बच्ची को ले जाते महिला ने आरोपी को देखा था
पुलिस जांच मे यह भी स्पष्ट हुआ कि मोहल्ले में बर्तन साफ करने वाली महिला सरोज ने बच्ची को गोद में ले जाते हुए आरोपी परवेज को देखा था। पुलिस ने इस मामले में निष्कर्ष निकाला कि यह स्पष्ट तौर पर बलात्कार तथा हत्या का मामला है। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध भादवि की धारा 302, 376, 201, 511, 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
खेत में पशु घुसने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ चौकी अंतर्गत बीते रोज खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी और लूहांगी चली। वहीं एक आरोपी ने गोली भी चला दी जो पंजाब यादव के हाथ में लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध क्रास मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी क्षेत्र मेें यादवों और चौहानों में खेत में पशु घुसने को लेकर विवाद हो गया। जमकर लाठियां और लुहांगियां चली तथा एक आरोपी गजेंद्र उर्फ नातीराजा ने गोली चला दी जो पंजाब सिंह के बाएं हाथ में लगी और उसे इलाज के लिए पिछोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघर्ष में दोनों ओर के पांच लोग घायल हुए हैं।
पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहे पति की दुर्घटना में मौत
क्रेन ने बाइक सवार पति को कुचला
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में कल हुई एक हृदयविदारक दुर्घटना में एक युवक शिवप्रताप उर्फ संजय पुत्र द्वारिका वंशकार निवासी सैमरी की मौत हो गई। मृतक बाइक पर सवार था और अपनी पत्नी को इलाज के लिए पिछोर ले जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवप्रताप की पत्नी भारती वंशकार के पेट में तेज दर्द उठ रहा था। इस पर उसके पति ने कहा कि पिछोर अस्पताल चलते हैं। जहां उसे दिखा देते हैं। इस पर दोनों बाइक पर सवार होकर रवाना हो गए। बताया जाता है कि सिरसा मंदिर के पास बाइक के सामने अचानक एक दूसरा वाहन आ गया। जिसे बचाने के लिए मृतक संजय ने अपनी बाइक दूसरी ओर मोड़ दी और अचानक संतुलन खौने से बाइक सामने से आ रही क्रेन से जा टकराई और मृतक का सिर क्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भारती को इलाज के लिए पहले पिछोर अस्पताल और फिर झांसी रैफर कर दिया गया है।
वृद्धा के गहने लूटकर कर दी उसकी हत्या
शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के बमैरा गांव में अज्ञात आरोपियों ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी महिला के नाक कान व पैरों के जेबर भी लूट ले गए। घटना स्थल पर पुलिस को शराब की खाली बोतले भी पड़ी मिलीं। जिससे पता चल रहा था कि आरोपी शराब पी रहे थे।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि को मृतक महिला द्रोह बाई पत्नी स्व. दयाराम लोधी अपने घर से शौच करने के लिए निकली लेकिन वह लौटकर नहीं आई। परिजन जब उसे तलाश करते हुए कंडर के पास पहुंचे तो वहां उन्हें द्रोह बाई की सिर कुचली लाश मिली। उसके शरीर के गहने गायब थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया।