युवा कांग्रेस द्वारा मंदसौर बलात्कार के विरोध में किया गया कैंडल मार्च

surendra tripathi उमरिया, मंदसौर में अबोध बालिका के साथ हुए बलात्कार के खिलाफ युवा कांग्रेस बाँधवगढ़ विधानसभा उमरिया द्वारा गांधी चौक उमरिया में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में युवा कांग्रेस के साथियों ने शामिल होकर अपना रोष व्यक्त किया Candle march in protest against Mandsaur rape by Youth Congress Candleˈkandl candle की परिभाषाएं संज्ञा a cylinder or block of wax or tallow with a central wick that is lit to produce light as it burns. Light candles and burn oils to create a restful and tranquil environment. समानार्थी: taper, votive (candle), pillar (candle), tea light, glim क्रिया (of a poultry breeder) test (an egg) for freshness or fertility by holding it to the light. He candled the eggs - checking them against a flame for defects - and took deliveries, but left grammar school with no wish to join the business. यह भी देखें candle holder, wax candle, light a candle, candle snuffer, candle wax, candle-wick, burn the candle at both ends, hold a candle, candle-holder, candle-lighter candle के अनुवाद संज्ञा मोमबत्ती candle, candlestick, wax, skyer, lobworm बत्ती bougie, candle, tail lamp, spill, candlewick, match दीपक candle, deepak, dipak ज्योति jyoti, candle, eyesight, gleam, radiation, sheenयुवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई युवा कांग्रेस बाँधवगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मो. असलम शेर ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार म.प्र. में आई है महिलाएं असुरक्षित हैं और भाजपा की सरकार में बलात्कार के मामले में प्रदेश नं. 1 पर है। आगे असलम शेर ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को युवा कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी अगर शिवराज सरकार बलात्कारियों को फाँसी नहीं दिलवाती है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी तथा युवा कांग्रेस ने शिवराज सरकार के इस्तीफे की भी मांग की है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मो. नईम, निरंजन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, राजीव सिंह बघेल, शेख शाहरुख, शिशुपाल यादव, अनुज सेन, मनीष शर्मा, रामकरण यादव, कृष्णा असावर, अफसर खान, अंकित बर्मन, आकाश बर्मन, सागर असावर, शेख सौरभ, प्रदीप विश्वकर्मा, राज आदि भारी संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे।