RBI रिजर्व पर कमिटी गठित, बिमल जालान बने अध्यक्ष

RBI रिजर्व पर कमिटी गठित, बिमल जालान बने अध्यक्ष

नई दिल्ली 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को अपने पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक समिति का गठन किया है, जो केंद्रीय बैंक के रिजर्व के उचित आकार पर फैसला लेगा। पूर्व सचिव मोहन राकेश को इस समिति का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। एक महीने पहले आरबीआई के बोर्ड ने रिजर्व की समीक्षा करने के लिए एक समिति के गठन का फैसला लिया था।  


इकनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क पर एक्सपर्ट कमिटी को अपनी पहली बैठक के 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपना होगा। 

आरबीआई ने बयान में कहा, 'जैसा आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ने 19 नवंबर, 2018 को अपनी बैठक में फैसला लिया था, केंद्रीय बैंक के इकनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क के आकार की समीक्षा के लिए आरबीआई ने भारत सरकार के साथ परामर्श कर आज एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन कर लिया।' 

कमिटी में डॉ. बिमल जालान (चेयरमैन), डॉ. मोहन राकेश (वाइस चेयरमैन), भरत दोषी, सुधीर मांकड़, सुभाष चंद्र गर्ग और एन. विश्वनाथन होंगे। भरत दोषी और सुधीर मांकड़ केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य हैं। यह समिति केंद्रीय बैंक की आर्थिक पूंजी रूपरेखा पर सुझाव देगी।