Redmi 6A की कीमत में कटौती, जानें कितना सस्ता हुआ यह फोन
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2, Mi A2 और Poco F1 के बाद अब एक और स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। जी हां, कंपनी ने अब Redmi 6A स्मार्टफोन के दाम में 600 रुपये घटा दिए है। घटी हुई कीमत आज दोपहर 12 बजे से लागू होगी। कीमत में कटौती के बाद रेडमी 6A का 2GBरैम+16GB वेरियंट 5,999 रुपये और 2GBरैम+32GB वेरियंट 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री पहले की तरह ऐमजॉन इंडिया और मी स्टोर पर होगी।
Redmi 6A स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी 6ए के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर चलता है। फोन में क्वाड-कोर 2.0 गीगार्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। यह 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो पीडीएएफ फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर दिया गया है ताकि बेहतरीन विडियो रिकॉर्डिंग मिल सके। फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। कैमरे के लिए एआई इमेज कम्प्यूटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एआई ब्यूटिफाई 4.0 फीचर भी है।
फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन का डाइमेंशन 147.5x71.5x8.3 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम है। रेडमी 6ए ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर में मिलता है।