सपाक्स की चुनावी सभा कल

सपाक्स की चुनावी सभा कल

सपाक्स की चुनावी सभा कल

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्रीमती वीणा घाणेकर होंगी मुख्य वक्ता

sapaks-public-meeting-tomorrow Syed Sikandar Ali मण्डला - मंगलवार को आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में दोपहर 1:00 बजे से नगर पालिका चौपाटी के सामने आयोजित सभा को सपाक्स पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष "डॉक्टर श्रीमती वीणा घाणेकर (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी)" संबोधित करेंगी। सपाक्स पार्टी मंडला के पदाधिकारियों ने नागरिकों से इस सभा में शामिल होने की अपील की है। पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत एवं मंडी के चुनावों को आरक्षण मुक्त बनाने हेतु श्रीमती घाणेकर के विचारों को सुनने के लिए सभा में उपस्थित होकर उसे सफल बनाये।