सीहोर में यात्री बस पलटी, 12 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

सीहोर , मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, भोपाल-इंदौर हाइवे पर गुरुवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. घटना के पास मौजूद लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से 12 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रुपए से घायल लोगों को भोपाल रेफर कर दिया गया है. दरअसल, यात्री बस सिवनी से इंदौर जा रही थी, तभी भोपाल इंदौर स्टेट हाइवे पर सोंडा पुल के पास यह बस पलट कर नीचे गिरी गई. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ है. मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.