रेत के अवैध परिवहन में लगे 119 में जब्त

रेत के अवैध परिवहन में लगे 119 में जब्त
shailendra misra भिण्ड। जिला पुलिस ने खनिज के अवैध परिवहन में लगे कुल 119 वाहनों को पकडा है, इससे खनिज माफियाओं के हड़कंप मच गया है। बताया गया कि पुलिस व यातायात अमले ने 24 घंटे के भीतर ताबड़ तोड कार्रवाई कर माफियाओं के हौसले पस्त किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई फूप, देहात, शहर, मालनपुर में भी दर्जनों वाहन जब्त किए गए। इसी बीच यह भी बात सामने आई की कई वाहनों को सांठगांठ कर छोडने की फिराक में भी पुलिस है, लेकिन मामले पर एसपी लगातार नजर बनाए हुए है। इन जब्त किए गए वाहनों को जल्द खनिज विभाग के सुपुर्द किए जाने की बात की जा रही है। [caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] यहां पकड़े इतने वाहन एसपी रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन पर पुलिस ने लहार 10, असवार 3, दबोह 3, मिहोना 3, रांैन 1, ऊमरी 5, नयागांव 5, भारौली 6, बरोही 4, पावई 6, फूप 18, मेहगांव 2, अमायन , गोहद 2, गोहद चौराह 15, मौ 7, मालनपुर 23, देहात 4, सिटी 1 वाहन की जब्ती की गई और जिले में कुल 119 वाहन खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़ गए हैं। कुपोषण से बचाव के बताए उपाय भिण्ड। सेक्टर जवासा की कार्यकर्ता, महिला, किशोरी व बालिकाओं को अनीमिया व कुपोषण की वजह और इनसे निपटने के तरीके बताए। यह जानकारी महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दी। इस दौरान जेसीबी खान, गरिमा सिंह उपस्थित रही। मौके पर आयरन की दवा वितरित की गई और इनके सेवन की समझाइश भी दी साथ ही बच्चों को नियमित सभी टीके लगवाने के प्रति जागरुक किया।