Share market: सेंसेक्स 35870 और निफ्टी 10752 पर खुला
नई दिल्ली
आज की कारोबार की शुरूात में सेंसेक्स -6.00 अंक यानि 0.02% प्रतिशत गिरकर 35,870.22 पर और निफ्टी 6.10 अंक यानि 0.06% प्रतिशत बढ़कर 10,752.15 पर खुला। शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। आईटी, धातु तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में गिरावट तथा विदेशी कोषों की निकासी और मिले जुले वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स 158 अंक और टूट गया। वहीं निफ्टी में भी करीब 48 अंक की गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 35,799.42 अंक से 36,109.10 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 157.89 अंक या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 35,876.22 अंक पर बंद हुआ।
पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 840 अंक टूटा था वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.60 या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 10,746.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,718.75 से 10,792.70 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एशियन पेंट््स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.09 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर यस बैंक का शेयर 30.73 प्रतिशत तक चढ़ गया। रिजर्व बैंक को 2017-18 के लिए बैंक द्वारा संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं मिली है। इस खबर से बैंक का शेयर छलांग लगा गया। अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस,आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.17 प्रतिशत तक चढ़ गए।
रुपया 7 पैसे कमजोरी के साथ 71.23 पर खुला
रुपये शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे कमजोरी के साथ 71.23 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबार में भी रुपये में में कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 36 पैसे टूट कर 71.16 के स्तर पर बंद हुआ था।विदेशी पूंजी की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच बृहस्पतिवार को रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि बैंकों और आयातकों की भारी डॉलर मांग तथा विदेशों में प्रमुख मु्द्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 70.90 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपया दिन के निम्नतम स्तर 71.18 रुपये तक नीचे चला गया। अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 36 पैसे की गिरावट के साथ 71.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
यूएस मार्केट मिलेजुले, डाओ 103 अंक फिसलकर बंद
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में सुस्त कारोबार हो रहा है। वहीं, रिटेल बिक्री में गिरावट से कल के कारोबार में यूएस मार्केट पर भी दबाव दिखा। कल के कारोबार में यूएस मार्केट दबाव के साथ बंद हुए। डाओ कल 103 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। उम्मीद से कमजोर रिटेल बिक्री के आंकड़े से यूएस मार्केट पर दबाव बना है। रिटेल बिक्री में 2009 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चार दिनों की तेजी के बाद एसएंडपी 500 भी फिसला है।
बीजिंग में यूएस-चीन ट्रेड वार्ता का आज दूसरा दिन है। ट्रंप ने 2 मार्च की डेडलाइन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उधर कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है और ब्रेंट 64 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत और सप्लाई घटने से क्रूड मजबूत हुआ है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 103.91 अंक यानि 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 25439.39 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 6.57 अंक यानि 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 7426.95 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.30 अंक यानि 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,745.73 के स्तर पर बंद हुआ है।