Sony ने लॉन्च किया नया हेडफोन, गूगल असिस्टेंड सपॉर्ट और धांसू साउंड के साथ और भी बहुत कुछ

Sony ने लॉन्च किया नया हेडफोन, गूगल असिस्टेंड सपॉर्ट और धांसू साउंड के साथ और भी बहुत कुछ

Sony इंडिया ने अपनी नॉइस कैंसिलेशन हैडफोन्स की सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को भारत में 'WH-CH700N' लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 12,990 रुपये है।

सोनी इंडिया ने एक बयान में कहा कि हेडफोन्स में 'आर्टिफिशल इंटेलीजेंस नॉइस कैंसिलेशन' (एआईएनसी) टेक्नॉलजी हवाईजहाज और अन्य शोर वाले वातावरण में बैकग्राउंड आवाज का ऐनालिसिस कर अपनी पूरी कपैसिटी से उसे अडस्ट करती है।'

हेडफोन्स 'वॉइस असिस्टेंट कमांड्स' और 'हैंड्स फ्री कॉल' के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन से लैस है। कंपनी इसकी बैटरी 35 घंटों तक (इसकी म्यूजिक सेटिंग के अनुसार) चलने का दावा करती है। सोनी के अनुसार, नए हेडफोन्स को अपडेट कर गूगल असिस्टेंट के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

हेडफोन्स क्विकचार्ज टेक्नॉलजी से लैस हैं जिससे इसे 10 मिनट चार्ज कर 60 मिनट तक चलाया जा सकता है। सिस्को के टॉप एग्जिक्यूटिव ने कहा, '5जी टेक्नॉलजी और आर्किटेक्चर सर्विस प्रवाइडर्स को कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर से वास्तविक डिजिटल वैल्यू प्लेयर बनने का दूसरा मौका देंगे।'

उन्होंने कहा कि इंडिया में 4जी टेक्नॉलजी तेज रफ्तार से बढ़ रही है और एक साल के भीतर इसका कवरेज 90% तक पहुंच जाएगा। उनके हिसाब से देश में 4जी और 5जी नेटवर्क दोनों बने रहेंगे।