Samsung Galaxy A8s की कीमत का खुलासा, 31 दिसंबर से होगी बिक्री

Samsung Galaxy A8s की कीमत का खुलासा, 31 दिसंबर से होगी बिक्री

सैमसंग ने हाल ही में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले वाला नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8एस लॉन्च किया था। Samsung Galaxy A8s के लॉन्च के समय कंपनी ने इसकी कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया था। अब गैलेक्सी ए8ए की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत का पता भी चल गया है। गैलेक्सी ए8एस में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है और इसमें आगे की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए एक कटआउट दिया गया है।

चीन में ई-कॉमर्स साइट Jingdong Mall ने गैलेक्सी ए8एस के लिए प्री-ऑर्डर्स लेना शुरू कर दिए हैं। वेबसाइट पर फोन को 2,999 चीनी युआन (करीसब 30,421 रुपये) में लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 31 दिसंबर से शुरू होगी।

Samsung Galaxy A8s: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में 6.4 इंच (2340 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलता है और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 616 जीपीयू है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए एक होल दिया गया है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है। प्राइमरी 24 मेगापिक्सल कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। 5 मेगापिक्सल कैमरा डेप्थ सेंसिंग, 10 मेगापिक्सल कैमरा 2X ऑप्टिकल ज़ूम सपॉर्ट करता है। फोन में डिस्प्ले पर एक होल है जिसमें 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी ए8एस ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग के एक्सपीरियंस यूआई 9.5 पर चलता है। अभी भारत में हैंडसेट की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.4×74.9×7.4 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3400mAh बैटरी दी गई है।