राज्य खाद्य आयोग का दूसरे दिन चला निरीक्षण का दौर
वेयर हाऊस, राशन दुकान, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा मध्यान्ह भोजन की हुई पड़ताल
Syed Javed Ali
मण्डला - राज्य खाद्य आयोग अपने 2 दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन लगातार दौरे पर व्यस्त रहा। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ वेयर हाऊस, राशन दुकानें तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रमों की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई, सदस्य दुर्गा डावर प्रशासनिक अधिकारी अनिल तिवारी, आयोग का स्टाफ, कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, डीपीसी तथा राज्य खाद्य आयोग के लाईजनिंग ऑफिसर योगेश शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री स्वाई ने बड़ी खैरी स्थित वेयर हाऊस के निरीक्षण के दौरान यहाँ की कार्यप्रणाली के बारे में उपस्थित अधिकारियों से सवाल पूछे। उन्होंने वेयर हाऊस की दीवारों पर स्टेग लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने वेयर हाऊस की व्यवस्थाओं से नाराजगी जताते हुए प्रभारी अधिकारी को तलब किया। श्री स्वाई ने वेयर हाऊस के पंजी संधारण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये तथा उन्हें नये स्वरूप में निर्धारित प्रारूप में तैयार करने की बात कही। अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने वेयर हाऊस में रखी भण्डारण सामग्री के सेम्पल की जांच भी कराई। उन्होंने जांच के पश्चात इसके विश्लेषण पर भी बारीकी रखी।
भ्रमण का अगला दौर रसैयादौना स्थित पोषण आहार उत्पादन केन्द्र था। आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई ने यहाँ पोषण आहार की गुणवत्ता पर सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि पोषण आहार की क्वालिटी मेन्टेन करने के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ? इस उत्पादन केन्द्र से कितने स्व-सहायता समूहों को लाभ मिला है ? उन्होंने इस उत्पादन केन्द्र से अधिक से अधिक स्व-सहायता समूहों को जोड़ने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि नये समूहों को जोड़ने के साथ पोषण आहार की गुणवत्ता भी अच्छी रखी जाये। आयोग के अध्यक्ष ने पोषण पैकेट के रखरखाव पर चर्चा करते हुए कहा कि इनका उचित भण्डारण किया जाये। भण्डारण तय मानकों के साथ किया जाये ताकि अधिक समय होने पर गुणवत्ता एवं स्वाद के स्तर में किसी प्रकार की कमी न आये।
बक्छेरादौना स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में पहुंचकर आयोग की टीम ने कुपोषण के बारे में पूछताछ की। अध्यक्ष श्री स्वाई ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से केन्द्र में बच्चों की संख्या तथा पोषण आहार की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने बच्चों के वजन कराने की प्रक्रिया पर बात करते हुए पूछा कि वजन की प्रगति रिपोर्ट मांगी। उन्होंने केन्द्र में उपस्थित दो बच्चों पीयूष तथा हेमन्त का वजन भी कराया। श्री स्वाई ने वजन करने के पश्चात कार्यकर्ता से इनके पिछले वजन की रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने कार्यकर्ता को केन्द्र की वजन पंजी के उचित संधारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्री स्वाई ने हेमन्त की मां से भी बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में बात की।
बक्छेरादौना की ही उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर आयोग की टीम ने उपस्थित लोगों से बात की। अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई ने लोगों से बात करते हुए उनके राशन कार्ड के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित लोगों से चावल की गुणवत्ता पर मिली शिकायत पर सेल्समैन से सवाल पूछे। श्री स्वाई ने लोगों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी कि गुणवत्तापूर्ण चावल ही स्वीकार करें। खराब चावल मिलने की स्थिति में वापस कर दिया जाये। उन्होंने राशन दुकान की मशीनें तथा अनाज भण्डारण की व्यवस्थायें भी देखी। इस दौरान उन्होंने मशीनों के खराब होने की स्थिति में राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में भी जाना।
आयोग की पूरी टीम अगले पड़ाव के रूप में सिंगारपुर सलैया पहुंची। यहाँ पर अध्यक्ष श्री स्वाई ने महिलाओं द्वारा संचालित ज्योति महिला स्व-सहायता समूह की कार्यप्रणाली विस्तार से जानी। उन्होंने समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए नीले तथा पीले राशन कार्ड की स्थिति जानी। उन्होंने भण्डारण प्रक्रिया का मुआयना करते हुए मिट्टी तेल के रखरखाव के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए मिट्टी तेल का संधारण यथासंभव बाहर ही किया जाये। अध्यक्ष श्री स्वाई ने महिला स्व-सहायता समूह की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। मध्यान्ह भोजन का पड़ताल करने खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं टीम स्थानीय स्कूल पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा। श्री स्वाई ने मध्यान्ह भोजन के लिए निर्धारित मीनू पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट हो। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों से भोजन के बारे में बातचीत भी की।
आयोग ने मोहगांव शिविर में सुनी लोगों की समस्याऐं -
राज्य खाद्य अयोग ने मोहगांव में लगे शिविर के दौरान खाद्य से जुड़ी लोगों की समस्याऐं सुनी। आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर स्वाई ने यहां उपस्थित लोगों को खाद्य सुरक्षा एवं इससे जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री स्वाई ने इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने शिविरों में प्राप्त आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं उचित मूल्य की दुकानों की शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने शिविर में प्राप्त स्थानीय आपूर्ति अधिकारी तथा सेल्समैन द्वारा वितरण संबंधी लापरवाही की शिकायत पर सख्ती दिखाते हुए खाद्य आपूर्ति अधिकारी को तत्काल जांच प्रारंभ कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों को सप्ताह के सभी दिन राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने विपणन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में दो उचित मूल्य की दुकानें हैं वहां तीन-तीन दिन राशन वितरण किया जायेेगा। अवकाश होने की स्थिति में बाकी कार्य दिवस में सतत रूप से दुकानें खुली रहेगी। इसी प्रकार राशन वितरण के दौरान सेल्समैनों की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने निकटस्थ क्षेत्र की दुकानों के सेल्समैन को संलग्न कर समायोजन के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं तथा खाद्य आयोग के निर्देशों का पालन किया जायेगा। इसके लिए अधिकारी तथा कर्मचारी नियमानुसार कार्य करें एवं लाभ देना सुनिश्चित करें।