‘... तो मैं एक पल में सारा तनाव भूल जाता हूं’

मुंबई
टेलीविजन धारावाहिक ‘मेरे सांई’ में सांई बाबा की ‘शांतिपूर्ण’ भूमिका निभा रहे अभिनेता अबीर सूफी का कहना है कि वह इसके बाद ‘आक्रमक’ भूमिका निभाना चाहते हैं।

अबीर ने कहा, ‘‘मैंने नकारात्मक, राजनीतिक और हास्य जैसी कई भूमिकाएं निभाई हैं। यह पहली बार है कि मैं ऐसी शांतिपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं और मुझे इसमें मजा आ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निकट भविष्य में मैं एक आक्रमक भूमिका निभा पसंद करूंगा। कभी-कभी, एक कलाकार होने के नाते मुझे सांई बाबा की भूमिका निभाते हुए डर लगता है क्योंकि किसी खास शैली में बंध जाना आसान होता है और शायद मैं इसी तरह की भक्तिपूर्ण भूमिकाओं में फंस सकता हूं, लेकिन जब मैं दर्शकों से मिलने वाले प्यार और प्रशंसा को देखता हूं, तो मैं एक पल में सारा तनाव भूल जाता हूं।’’

उनके प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। ‘मेरे सांई’ का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होता है।