शिक्षाकर्मी 11 मई को करेंगे राजधानी में महापंचायत

रायपुर
संविलियन की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी मोर्चा 11 मई को राजधानी रायपुर में महापंचायत का आयोजन करने जा रहे है. महापंचायत के लिए अनुमति लेने सोमवार को शिक्षाकर्मी संगठन के प्रतिनिधियों ने रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी को आवेदन सौंपा है.

शिक्षाकर्मियों ने कलेक्टर से मुलाक़ात कर रायपुर के बुढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में महापंचायत की अनुमति मांगी है. दरअसल शिक्षाकर्मियों ने अपने तमाम बड़े आंदोलनों की शुरूआत यहीं से की है. इसलिए इस बार भी इनके द्वारा धरना स्थल की मांग की गई है.

हांलाकि इससे पहले उन्हे हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन इस बार ये महापंचायत केवल 1 दिन की ही है. ऐसे में शिक्षाकर्मियों को उम्मीद है कि उन्हे धरना स्थल में आयोजन की अनुमति प्रशासन से मिल जाएगी. यहां से वे सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे.

शिक्षाकर्मी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर कमेटी का गठन जरूर किया गया है. लेकिन लगातार उनकी मांगों को सरकार द्वारा टाला जा रहा है. इसलिए अब महापंचायत में ही सभी से राय-मशविरा कर आगे की आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.