बच्चों का तकनीकि कौशल देखकर मंत्रमुग्ध हुए तरूण भनोट

बच्चों का तकनीकि कौशल देखकर मंत्रमुग्ध हुए तरूण भनोट

बच्चों का तकनीकि कौशल देखकर मंत्रमुग्ध हुए तरूण भनोट

नर्मदा वैली आविष्कार लैब के बच्चों के कायल हुए प्रभारी मंत्री

the-narmada-valley-students-impress-the-minister-incharge-with-their-technical-skills Syed Sikandar Ali मण्डला - माध्यमिक शाला सागर में नर्मदा वैली आविष्कार लैब के बच्चों का तकनीकि कौशल देखने प्रभारी मंत्री तरूण भनोट मध्यान्ह भोजन के पष्चात स्कूल पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों के तकनीक कौशल को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों के द्वारा किए जा रहे तकनीकि प्रयोग को देखकर श्री भनोट मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने स्कूली बच्चों से उनके द्वारा किए गए प्रयोगों के बारे में पूछा तथा इन प्रयोगों का कैसे उपयोग करते हैं यह भी जाना। माध्यमिक शाला के छठवीं क्लास के बच्चों ने बड़े उत्सुकता से मंत्री श्री भनोट के हर प्रश्न का जवाब दिया। इस विद्यालय में ग्राम पंचायत एवं एनजीओ के सहयोग से नर्मदा वैली आविष्कार लैब के माध्यम से विद्यार्थी तकनीकि हुनर सीख रहे हैं। प्रयोगों को देखने के दौरान श्री भनोट ने प्रशासन से इन तकनीकि प्रयोगों की पेटेंट प्रक्रिया से संबंधित चर्चा भी की। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को कौशल विकास पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों पर सरकार हरसंभव मदद करेगी। इस अवसर पर निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, बिछिया विधायक नारायण पटटा, कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि स्कूल विभाग के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।