Tokyo Olympics: एयरपोर्ट पर औपचारिकताओं को पूरा करने में लगा समय

नई दिल्ली
उम्मीदों के मुताबिक भारतीय दल को टोक्यो पहुंचने पर औपचारिकताएं पूरी करने के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ा। नारीता एयरपोर्ट पर 88 सदस्यीय भारतीय दल लंबा वक्त गुजारना पड़ा। खिलाड़ी टुकड़ों में सात से 12 घंटे के अंतराल में खेल गांव पहुंचे। खेल गांव पहुंचते ही खिलाडिय़ों ने भोजनालय में खाना खाया और थककर सो गए। होटल में रुकने वाले हॉकी और बैडमिंटन के खिलाडियों, ऑफिशियल्स को लंबे समय के लिए रोका गया। टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत 23 जुलाई से होगी।
भारतीय दल को पहले ही आगाह कर दिया गया था कि नारीता एयरपोर्ट पर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान उन्हें भूखे-प्यासे भी रहना पड़ेगा। उनके साथ ठीक ऐसा ही हुआ। एक खिलाड़ी ने बताया कि व्यवस्था काफी अच्छी थी लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में काफी समय लग रहा था, जिसके चलते लंबा इंतजार करना पड़ा।
रात भर के सफर के बाद जिसके चलते काफी थकावट हो गई। हॉकी और बैडमिंटन के अतिरिक्त ऑफिशियल को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें होटल में रुकना था और उन्होंने होटल का पता नहीं भर रखा था, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। उन्हें अपने होटल पहुंचने में 11 से 12 घंटे लग गए।
वहीं पुरुष और महिला हॉकी टीम के दो-दो सुरक्षित खिलाडिय़ों को होटल की बजाय खेल गांव में ठहराने की व्यवस्था करा दी गई। आईओए ने गुजारिश की थी कि सुरक्षित खिलाडिय़ों को टीम से अलग होटल में ठहराना ठीक नहीं रहेगा। इस दौरान पीवी सिंधु, मैरी कॉम, मनिका बत्रा समेत भारतीय खिलाड़ी टोक्यो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सभी ने फेस शील्ड पहन रखी थी।