दिनेश चांदीमल इंग्लैंड को स्पिन के जाल में फंसाने को तैयार

दिनेश चांदीमल इंग्लैंड को स्पिन के जाल में फंसाने को तैयार

गॉल
कप्तान दिनेश चांदीमल ने सोमवार को यहां कहा कि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मंगलवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डालने को तैयार हैं। श्रीलंकाई टीम को वनडे सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी। सीरीज के पहले टेस्ट में जीत के साथ श्रीलंका की टीम अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ को विजयी विदाई देना चाहेगी जो अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेलेंगे। स्पिनरों की मददगार गॉल की पिच पर हेराथ को दिलरूवान परेरा और अकिला धनंजय का साथ मिल सकता है। 

चांदीमल ने कहा कि जब आप गॉल की पिच देखेंगे, तो यहां हमेशा स्पिनरों को मदद मिली है। श्रीलंका में वैसे भी स्पिनरों की भूमिका अहम रहती है। इस बार भी यह मौसम और पिच के मिजाज पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड हालांकि इस चुनौती से निपटने को तैयार है और श्रीलंका को उसी के हथियार से जबाव देने की कोशिश करेगा। टीम के पास मोईन अली, जैक लीच, जो डेनली और आदिल राशिद जैसे स्पिनरों का विकल्प होगा। कप्तान जो रूट ने माना कि स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी लेकिन उनकी टीम हर चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें खुद को इसके मुताबिक ढालना होगा, स्थिति को बहुत जल्दी समझना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम संतुलित है और कई विकल्प मौजूद है। मुझे लगता है कि हमें जैसी भी पिच मिले हम अच्छे से तैयार है। दिग्गज एलिस्टेयर कुक के संन्यास के बाद टीम का यह पहला टेस्ट मैच होगा।