यात्राओं के जाल में उलझी कांग्रेस, कांग्रेसी खेमे में बौखलाहट

rajesh dwivedi सतना। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की जन आशीर्वाद को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन ने कांग्रेस खेमे में बौखलाहट पैदा कर दी है और हताशा के माहौल में कॉग्रेस नेतृत्व इस प्रकार से जबाबी यात्राएं निकाल रहा कि प्रदेश की जनता हतप्रभ है कि कांग्रेस में कौंन सर्वमान्य नेता है और कौन सी सही यात्रा है। Troubled in the travel network, the scandal in the Congress campप्रदेश में एक समन्वय यात्रा निकल रही है,एक न्याय यात्रा निकल रही है, एक जन जागरण तो एक तरफ पोल खोल यात्रा निकल रही है। हर यात्रा के माध्यम से कॉग्रेस के अलग अलग क्षत्रप अपने अपने नेतृत्व को मजबूत करने में लगे हैं। कोई किसी को अपने से ज्यादा मानने को तैयार नही है। कोई गठबंधन तो कोई अकेले किसी भी तरह प्रदेश की सत्ता हासिल करने के सपने देख रहा है। सत्ता पाने के इस लालच में कांग्रेस अपने बनाए यात्राओं के मकड़जाल में खुद ही फंसी नजर आ रही हैै।