ट्रक की टक्कर से रेल इंजन का ड्राइवर घायल

जबलपुर, चरमिरी से  रीवा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें इंजन का ड्राइवर (लोको पायलट) घायल हो गया। सतना- रीवा रेल खंड के छीजवार के समीप बने रेल फाटक में यह हादसा उस समय हुआ जब टेÑन वहां से निकलने वाली थी और सूचना के बाद गेटमैन ने फाटक बंद नहीं किया था। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल क्षेत्र अंतर्गत सतना-रीवा रेल खंड के बीच छीजवार रेल फाटक से दिन-रात छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना होता है और यहां गेटमैन की तैनाती भी है। आज सुबह करीब 4.30 बजे उक्त रेल फाटक से टेÑन क्रमांक 51754 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर निकलने वाली थी। इसकी सूचना तुर्की एसएस डीके सिंह ने फाटक पर तैनात गेटमैन पुष्पेंद्र तिवारी को देते हुए गेट बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी गेटमैन से चूक हो गई और जिस समय ट्रेन फाटक के करीब पहुंची उसी समय ट्रक भी समपार फाटक क्रास करने बढ़ गया और इंजन से टकरा गया। हादसे में लोको पायलट संजीव श्रीवास्तव और सहायक चालक निर्भय कुमार सहित ट्रक चालक को गंभीर चोट लगी। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस से रीवा चिकित्सालय पहुंचाया गया है।