दिनदहाड़े शख्स को मारी गोली, पुलिस ने खदेड़कर अपराधी को पकड़ा
नालंदा
बिहार के नालन्दा जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुईपर बेलदारी गांव की है. बदमाशों ने रामदास चौहान को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को हथियार के साथ खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुधीर कुमार पोरिका सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचे और उन्होंने मामले की छानबीन की.