Vivo NEX स्मार्टफोन हुआ 5,000 रुपये सस्ता
वीवो नेक्स की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 39,990 रुपये हो गई है।
वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo NEX की कीमतों में कटौती कर दी है। 44,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाले इस फोन की कीमत कटौती के बाद 39,990 रुपये हो गई है। भारत में लॉन्च के बाद वीवो नेक्स को पहली बार छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। घटी हुई कीमतों के साथ यह फोन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन प्लैटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में वीवो नेक्स स्मार्टफोन के सक्सेसर Vivo Nex Dual Screen को चीन में लॉन्च किया है। प्राइस कट के कारणों की अगर बात करें तो बताया जा रहा है कि वीवो अपने नए डिवाइस वीवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन को पहले से मौजूद वीवो नेक्स के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी में है और इसी का मार्केट बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने वीवो नेक्स स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। हालांकि वीवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल बयान जारी नहीं किया गया है।
बात अगर वीवो नेक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें 6.59 इंच का अल्ट्रा फुल व्यू स्क्रीन मौजूद है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 91.24 है। 8जीबी रैम और 128 जीजी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यूजर्स अगर चाहें तो इस फोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ओएस पर चलने वाले इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी के साथ फटॉग्रफी के लिए 12 मेगापिक्सल+5मेगापिक्सल का ड्यूस कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में मोटराइज्ड टेक्नॉलजी से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।