मारुति सुजुकी की कारों पर बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट
नई दिल्ली
मारुति सुजुकी ने जनवरी में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की और सेल्स चार्ट में टॉप में बनी रही. लेकिन जनवरी के महीने में कंपनी को केवल 0.2 प्रतिशत ग्रोथ ही हासिल हुई. ऐसे में फरवरी के महीने में सेल को बेहतर करने के लिए देशभर के मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप ने अलग-अलग मॉडलों पर 13,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को देना शुरू किया है.
Maruti Suzuki Alto 800
मारुति सुजुकी के एंट्री लेवल हैचबैक Alto 800 के स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल पर 53,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. वहीं फैक्टरी-फिट CNG वाले वेरिएंट्स में 43,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Suzuki Alto K10
Alto 800 के ज्यादा ताकतवर वेरिएंट Alto K10 ना केवल बड़े मोटर के साथ आती है बल्कि इसमें AMT का भी ऑप्शन मिलता है. इस कार के AMT वेरिएंट में 58,000 डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं पेट्रोल मॉडल पर 53,000 रुपये और CNG मॉडल पर 48,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Suzuki Celerio
Alto K10 की तरह ही Celerio के भी AMT वेरिएंट पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां 63,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं स्टैंडर्ड पेट्रोल और CNG मॉडलों पर क्रमश: 58,000 रुपये और 48,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Suzuki Swift
नई थर्ड जेनरेशन Swift पर भी मारुति सुजुकी की ओर से फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. बाजार में इस पॉपुलर कार का मुकाबला Hyundai Grand i10 और Ford Figo से है. इसके पेट्रोल और डीजल मॉडलों पर क्रमश: 33,000 रुपये और 43,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी अपनी इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस कार का मुकाबला भारत में Honda Amaze और Ford Aspire जैसी कारों से रहता है.
Maruti Suzuki Vitara Brezza
कंपनी की इस कॉम्पैक्ट SUV Vitara Brezza पर 45,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon, Ford EcoSport और अपकमिंग Mahindra XUV300 से है.
ध्यान रहे ये कीमतें अलग-अलग शहरों के हिसाब अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में अपने नजदीकी डीलर से जाकर वहां के डिस्काउंट चेक कर लें. डिस्काउंट्स की जानकारी ऑटोकारइंडिया के हवाले से मिली है.