बेन स्टोक्स की तारीफ पर बोले युवराज, क्या भारत में कोई मैच विनर ऑल राउंडर नहीं?

बेन स्टोक्स की तारीफ पर बोले युवराज, क्या भारत में कोई मैच विनर ऑल राउंडर नहीं?
नई दिल्ली, इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपने परफॉर्मेंस से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया। स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 78 रन ठोक डाले। इसके साथ ही स्टोक्स ने तीन विकेट भी झटके। स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हराया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। स्टोक्स के इस परफॉर्मेंस की फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों सभी ने जमकर तारीफ की। पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान भी स्टोक्स के फैन हो गए। इरफान पठान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि यदि भारत के पास स्टोक्स की क्षमता वाला एक भी ऑल राउंडर होता तो वे दुनिया में अपराजित हो सकते थे। पठान ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी अपराजित हो सकती थी यदि उनके पास बेन स्टोक्स जैसा एक भी ऑल राउंडर होता। हालांकि, उनके इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह ने इस पर उनसे एक सवाल भी पूछा। टीम इंडिया में वर्तमान में हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, शिवम दुबे जैसे ऑल राउंडर मौजूद हैं। युवराज सिंह को भारत के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में जाना जाता है। ऐसे में उन्होंने पठान के ट्वीट का जवाब देते हुए पूछा, 'क्या आप यह कह रहे हो कि भारतीय टीम में कोई मैच विनर ऑल राउंडर नहीं है?'