दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप समाप्त
नयी दिल्ली
स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह की उपस्थिति में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये आयोजित 21वीं ऊषा राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल चैम्पियनशिप का समापन हुआ। चैम्पियनशिप में भाला फेंक, लंबी कूद, चक्का फेंक, 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस और 1500 मीटर तथा गोला फेंक में 15 नये राष्ट्रीय रिकार्ड जबकि 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, भाला फेंक, गोला फेंक और गोला फेंक में छह मीट रिकार्ड बने। इनमें से 12 राष्ट्रीय रिकार्ड और तीन मीट रिकार्ड महिला खिलाड़ियों के नाम रहे। विजेंदर ने कहा कि यहां इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हर प्रतिभागी विजेता है और प्रत्येक ने जो उत्साह, प्रतिबद्धता और कौशल दिखाया है, वह सचमुच प्रेरणादायी है। देश के 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने चार दिवसीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया जिसमें 150 महिला दृष्टिबाधित खिलाड़ी भी शामिल रहीं।