अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों को हेलीकाप्टर के जरिए भेजा गया
नारायणपुर
विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के प्रथम चरण का प्रचार-प्रसार थमने की भोर (सवेरे-सवेरे) जिले के 16 अतिसंवदेनशील विधानसभा मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के पीठासीन, और मतदान दल अधिकारी समेत माईक्रो आॅब्जर्वर्स को हेलीकाप्टर के जरिए मतदान केन्द्रों पर भेजा गया। सुरक्षा की दृष्टि से ये सभी मतदान दल नजदीकी पुलिस बेस कैम्प में रूकेंगे। जिले में प्रथम चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम 3 बजे थम जाएगा। जिले में मतदान सोमवार 12 नवम्बर को सवेरे 7 बजे से शाम 3 बजे तक संपन्न होगा। इस मौके पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर श्री टोपेश्वर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चैबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश नाग, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरीशंकर नाग सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी सवेरे जल्दी मतदान वितरण केन्द्र जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय पहुंच गये थे।
कलेक्टर श्री वर्मा पूरी मतदान सामग्री वितरण प्रक्रिया पर नजर बनाये हुए थे। हेलीपेड जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में बनाया गया था। तीन हेलीकाप्टर के जरिए मतदान दलों को मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। इसमें ओरछा के 7 मतदान केन्द्र, आकाबेड़ा के 6, छोटेबिठिया और कोयलीबेड़ा जिला कांकेर है। इन सभी मतदान केन्द्रों को कलेक्टर के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन इलाकों में विस्थापित (शिफ्ट) किया गया है। कल 11 नवम्बर को भी पांच मतदान केन्द्रों हेतु मतदान दलों को हेलीकाप्टर के जरिए जायेंगे।