अनंत सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की कवायद तेज

अनंत सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की कवायद तेज

 पटना 
प्रतिबंधित एके 47 राइफल व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी तथा पंडारक के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश में फंसे मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए अब तक की गई जांच और दो बार रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ में साक्ष्य के तौर पर सामने आए बिन्दुओं को केस डायरी में मजबूत आधार बनाया जा रहा है।

केस डायरी को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दिनरात केस डायरी लिखी जा रही है। इसकी मॉनीटरिंग खुद बाढ़ एएसपी लिपि सिंह कर रही हैं। हत्या की साजिश से जुड़ा कथित ऑडियो वायरल होने के बाद भोला सिंह के भाई मुकेश सिंह के बयान पर विधायक अनंत सिंह, उनके करीब लल्लू मुखिया समेत कई अन्य के खिलाफ पंडारक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। ऑडियो की एफएसएल जांच में विधायक की आवाज से 23 शब्द जुड़े होने का दावा पुलिस कोर्ट में पेश कर चुकी है। इसी कड़ी में पुलिस ने विधायक को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की। अब पुलिस हत्या की साजिश से जुड़े ऑडियो की एफएसएल जांच रिपोर्ट को पुख्ता सबूत मान रही है। 

पुलिस को एफएसल रिपोर्ट का इंतजार
सूत्रों का कहना है एके 47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी के मामले में बाढ़ एएसपी लिपि सिंह को आईओ बनाया गया है। बरामद एके 47 को असली बताने की पुष्टि जिला सार्जेंट मेजर और एसटीएफ पहले ही कर चुकी है। इसकी एफएसएल जांच रिपोर्ट कभी भी आ सकती है। पुलिस बड़ी उम्मीद के साथ इसी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। समझा जा रहा है कि एफएसएल जांच रिपोर्ट आने पर पुलिस केस डायरी को पूरा कर जल्द से जल्द आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल करेगी।