अनुराग-प्रेरणा की सगाई में पहुंचेंगे मिस्टर बजाज

कसौटी जिंदगी के में अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी आखिरकार ट्रैक पर लौटती दिखाई देती है। कोमोलिका की मौत, प्रेरणा की किडनैपिंग और उसे बचाने के बाद आखिरकार इन दोनों को एक होने का मौका मिलता है। पिछले एपिसोड में दोनों अपनी सगाई की तैयारियां करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन लगता है कि मिस्टर बजाज के रूप में उनके रिश्ते के बीच में रुकावट आना अभी बाकी है।
मिस्टर बजाज बासु पब्लिकेशन के शेयर्स खरीदने के बाद उसके भविष्य के साथ खेलते नजर आते हैं। अनुराग जो अब तक शेयर खरीदे जाने की बात को अच्छा समझ रहा था अब उसे भी कुछ गड़बड़ी नजर आने लगी है।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाई देता है कि सगाई की तैयारी कर रहे अनुराग और प्रेरणा काफी खुश नजर आते हैं। सगाई के दिन दोनों की खुशी देखने वाली होती है। हालांकि इसी दौरान मिस्टर बजाज को कार से उतरता हुआ दिखाया जाता है।
बासु मेंशन के पास मौजूद मीडिया मिस्टर बजाज को देख उनसे सवाल करते हैं। इसी बीच अंदर मौजूद अनुराग और प्रेरणा एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते दिखाए जाते हैं।