इजराइल ने हवाई हमला कर हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को किया ढेर
बेरूत, इजराइली सेना ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर तो निशाना बनाकर हमला किया। इजराइल की तरफ से किए गए इस हवाई हमले में हिजबुल्ला का डॉप कमांडर मारा गया है। ज्ञात हो कि इजराइल एक तरफ हमास तो वहीं दूसरी तरफ हिजबुल्ला से जंग लड़ रहा है। इजराइली सेना की तरफ से कहा गया है कि हिजबुल्ला कमांडर गोलान हाइट्स में हमले के लिए जिम्मेदार था। इस अटैक में 12 इजराइली बच्चे मारे गए थे। घटना के संबंध में एक इज़रायली अधिकारी ने कहा कि निशाना फौद शुकुर था, जो हिज़्बुल्ला का शीर्ष सैन्य कमांडर है।
मजदल शम्स शहर में हुए रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्ला जिम्मेदार
शनिवार को मजदल शम्स शहर में हुए रॉकेट हमले के लिए इजराइल ने हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, हिजबुल्ला ने हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार के हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हिजबुल्ला ने अपनी हदें पार कर दी हैं।’’
हिजबुल्ला के गढ़ पर पर इजराइल ने तीन रॉकेट दागे
हमले के बाद लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ड्रोन से किए गए इस हमले में तीन रॉकेट दागे गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को बेरूत के दक्षिण में हिजबुल्ला के गढ़ पर इजराइली हवाई हमला हुआ, जिससे नुकसान हुआ है।
भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
इजराइल और हिजबुल्ला के बीच बढते तनाव को देखते हुए भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।